मध्य प्रदेश

तेलगवा झुग्गी बस्ती में मोहल्ला सभा का आयोजन

शौचालय की उपयोगिता सहित जल संरक्षण हेतु की गई परिचर्चा

 

वैढ़न,सिंगरौली। वार्ड 36 अंर्तगत तेलगवा बस्ती में रहवासियों को स्वच्छता संदर्भ में परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमे उपस्थित रहवासियों को शौचालय की उपयोगिता का पाठ पठाया गया और खुले में शौच करने के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत चर्चा की गई,इस दौरान मोहल्ले के नागरिकों ने अपनी समस्याओं से निगम प्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया।

सामुदायिक भवन के व्यवस्था और रख रखाव के सुझाव प्राप्त हुए जिन्हे निगम द्वारा जल्द ही दुरुस्त करने पर सहमति जताई गई।जल संरक्षण के लिए नागरिकों से चर्चा की गई जिसमे वाटर हार्वेस्टिंग सहित पेयजल का दुरुपयोग न करने संबंधित विचार रखे गए।

परिचार्च के दौरान जल स्वच्छता समिति के गठन और उसके कार्य कलापों के बारे में भी चर्चा हुई। विशाल सिंह ने स्वेच्छापूर्वक अपना योगदान देने की मंशा प्रकट की तथा अपनी मदद के लिए कुछ नव युवक और महिलाओं को जोड़ने का सुझाव दिया।

सभा में मुख्य रूप से सरस्वती सिंह,विकास सिंह, जनक दुलारी,राज सिंह चौहान,सूरज श्रीवास्तव,महेश गोस्वामी,अभिषेक श्रीवास्तव,निगम उपाध्याय और मुकेश कुमार ने परिचर्चा में सम्मिलित हुए।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV