मध्य प्रदेश

सिर चढ़कर बोल रहा मादक द्रव्यों का व्यवसाय

गली गली बिक रहा पौवा

वैढ़न,सिंगरौली। जिले की पुलिस एक तरफ शराब की दुकानों से अहातों को खत्म कर रही है ताकि लोग शहरों, कस्बों में शराब पीकर के खुलेआम न घूम सकें, आये दिन हो रहे अपराधों पर नियंत्रण हो सके। दूसरी तरफ जिले के सभी थाना क्षेत्रों में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है।
जिले के नवानगर थाना क्षेत्र में मादक द्रव्यों का कारोबार सिर चढ़कर बोल रहा है। शराब की अवैध बिक्री के अतिरिक्त हेरोईन तथा गांजे की बिक्री भी जोरों पर है। उत्तर प्रदेश से सर्वप्रथम मादक द्रव्यों के ठेकेदारों ने जयंत तथा नवानगर क्षेत्र को अपना लक्ष्य बनाया था। तात्कालीन थाना प्रभारी श्री रघुवंशी द्वारा जिले में पहली बार हेरोईन की जप्ती करके कार्यवाही की गयी थी। तब से लेकर अब तक स्थितियां काफी विकराल हो चुकी हैं। हेरोईन का नशा नौजवानों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। चोरयों की वारदातों में वृद्धि हो रही है। घर परिवार उजड़ रहे हैं तथा जिले की भावी पीढ़ी गर्त में जाती नजर आ रही है।

गत दिनों हेरोईन के दो नशेबाज युवकों के बीच नशे में चाकूबाजी हुयी। एक नशेबाज ने दूसरे के पीठ पर तथा सीने में चाकू मारा। घायल युवक का उपचार बनारस में किया जा रहा है। चाकूबाजी की घटना के पीछे हेरोईन की तस्करी, नशाखोरी तथा चोरी को कारण बताया जा रहा है। बताते हंै कि दोनों युवकों ने मिलकर कहीं से पाईप की चोरी की थी। दोनों मित्र हैं तथा पाईप के चोरी के पैसों के सवाल पर हेरोईन के नशे में धुत्त युवक ने अपने ही मित्र को चाकू मार दिया। नवानगर थाना क्षेत्र की यह घटना यह सिद्ध करती है कि मादक द्रव्यों का ब्यापार किस कदर गहराता जा रहा है। पुलिस मादक द्रव्यों के सौदागरों के सूत्रधार तक पहुंचने में नाकामयाब है। अभी तक पुलिस द्वारा की जा रही नशाखोरी के अभियान में हेरोईन की कुछ जप्तियां जरूर हुयी हैं लेकिन मादक द्रव्यों के सौदागर के सूत्रधार तक पहुंचने में पुलिस नाकाम रही है।

हेरोईन जैसे मादक द्रव्यों के अलावा पूरे नवानगर थाना क्षेत्र में तकरीबन एक दर्जन स्थानों पर शराब की अवैध बिक्री दिन दहाड़े की जा रही है। बताते हैं कि अमझर मोड़ लोटस बैली पब्लिक स्कूल के सामने मुर्गा दुकान पर, नन्द गांव सरस्वती स्कूल के पास किराना दुकान में, वहां से कूछ ही दूर धैकार बस्ती में बैठाकर पिलाने की उत्तम व्यवस्था खोली गयी है। इसके अतिरिक्त अमलोरी महुआ मोड़, दसौती, भकुआर आदि गांवों तथा कस्बों में अवैध शराब पुलिस की सरपरस्ती में बेची जा रही है। बताते हैं कि हर महीने बीट प्रभारी इन ठिकानों पर पहुंचता है और सुविधा शुल्क लेकर वापस होता है।
जिले में आबकारी विभाग की व्यवस्था तथा पुलिस विभाग की व्यवस्था यदि इसी तरह रही तो भावी पीढ़ी का भविष्य स्पष्टत: अंधकारमय दिख रहा है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV