स्वास्थ्य केंद्र की एम्बुलेंस में डीजल भराने शव के जेवर गिरवी रखे..!

जबलपुर/रीठी. एमपी के जबलपुर संभाग स्थित कटनी जिला के रीठी में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर मृत महिला के जेवर गिरवी रखकर परिजनों ने स्वास्थ्य केन्द्र की एम्बुलेंस में डीजल भराया गया. इसके बाद शव को एम्बुलेंस चालक ने शव को घर तक पहुंचाया. मामले के तूल पकड़ते ही जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया है.
बताया गया है कि ग्राम सिमरकला तहसील रीठी जिला कटनी निवासी सरोजबाई पति गोपालसिंह उम्र 45 वर्ष को पेट दर्द होने के कारण परिजनों ने रीठी स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में भरती कराया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल कटनी रेफर कर दिया. कटनी जाते वक्त महिला सरोजबाई की रास्ते में ही मौत हो गई. परिजन शव लेकर वापस रीठी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच गए. परिजनों ने स्वास्थ्य केन्द्र में जब शव घर ले जाने के लिए एम्बुलेंस की बात कही तो स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि एम्बुलेंस में डीजल नहीं है. डीजल भराओ तो एम्बुलेंस भेज देगें. डीजल भरवाने की बात सुनकर परिजन भी खामोश हो गए क्योकि उनके पास रुपए नहीं थे. फिर परिजनों ने मृतका सरोज के जेवर उतारकर गिरवी रखे और एम्बुलेंस में डीजल भराया.
इसके बाद शव को एम्बुलेंस से गांव सिमरकला पहुंचाया गया. मृत महिला के जेवर उतारकर एम्बुलेंस में डीजल भराने की खबर जब गांव के लोगों को लगी तो उन्होने आक्रोश जताया. इस मामले के तूल पकड़ते ही जिम्मेदार अधिकारियों ने ड्यूटीरत डाक्टर, नर्स व अन्य स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है.