हिंडालको महान के विस्थापित कालोनी में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के परिणाम घोषित,मेधावी बच्चो का हुआ सम्मान
7 वी कक्षा तक शत प्रतिशत बच्चे हुये पास

वैढ़न,सिंगरौली। हिंडालको महान के मझिगँवा विस्थापित कालोनी में बच्चों के लिए कल का दिन खास था। खास भी क्यों न हों, उनका वार्षिक परिणाम जो घोषित होना था। वार्षिक परिणाम सुनकर बच्चे काफी खुश हुए, क्योंकि वह अगली कक्षा में बढ़ गए थे। इस अवसर पर हिंडालको महान के वरिष्ट अधिकारी गण पहुचकर मेधावी बच्चो को पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
विस्थापित कालोनी मझिगँवा में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ हिंडालको महान के मानव संसाधन विभाग से प्रबंधक ब्योमकेश मोहंती व सी.एस. आर.प्रमुख संजय सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करके किया।कक्षा एक से कक्षा नवम तक में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही सर्वाधिक स्कूल में आने वाले बच्चो को भी सम्मानित किया गया,कार्यक्रम में मानव संसाधन विभाग से ब्योमकेश मोहंती ने बच्चो को खूब पढ़ने के लिये प्रेरित किया,और कहा कि ये परीक्षा में मिलने वाले अंक आपके भविष्य तय करते हैं लेकिन ये परिणाम अंतिम परिणाम नही हैं,सिर्फ एक परिमाप का साधन है,हमे खुशी हैं कि हिंडालको महान ने जिस स्कूल को संचालन व पोषण में अहम भूमिका निभाई उस स्कूल के बच्चे आज मन लगाकर पढ़ रहे हैं और देश के अगले कर्णधार हैं । हिंडालको महान के सी.एस.आर.प्रमुख संजय सिंह ने बच्चो से कहा जो कठिन परिश्रम करते है वो अपना लक्ष्य आसानी से प्राप्त करते है। साथ ही छात्रों के बेहतरी के लिये हिंडालको प्रबंधन द्वारा संसाधनों की ब्यवस्था व बेहतर प्रयास जारी रहेगा। वही कार्यक्रम में सी.एस.आर.विभाग से विजय बैश्य ,भोला बैश्य व विद्यालय के प्राचार्य व आचार्य गण उपस्थित रहे ।