पिछड़ा वर्ग के दिलीप शाह बने सिंगरौली विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष

वैढ़न,सिंगरौली। सीडा को नया अध्यक्ष मिल गया है। सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग से युवा दिलीप शाह को सीडा का अध्यक्ष बनाया गया है। वर्तमान में श्री शाह भाजपा जिलामहामंत्री का दायित्व निभा रहे हंै। श्री शाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी कई दायित्व निभा चुके हैं।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ माह शेष हैं। बीजेपी ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव के मद्देनजर विभिन्न विभागों में नियुक्तियां की जा रही हैं। राज्य शासन द्वारा विकास प्राधिकरण देवास, कटनी और सिंगरौली में अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। इसको लेकर नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय ने 5 अप्रैल, बुधवार को आदेश जारी कर दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार विकास प्राधिकरण देवास में राजेश यादव, कटनी में पीताम्बर टोपनानी और सिंगरौली में दिलीप शाह को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी आदेश तक के लिए की गई है। नगर निगम महापौर के चुनाव में जिस तरह से ओबीसी वर्ग के वोटों का बिखराव हुआ था उसे रोकने के लिए अभी से उपाय होने लगे है। दिलीप शाह के युवा व साफ सुथरी छवि का होने का फायदा भाजपा चुनाव में उठाना चाहती है।