बरगवां पुलिस ने अवैध भण्डारित ०३ टन कोयला किया जप्त

वैढ़न,सिंगरौली। बरगवां पुलिस ने ग्राम बड़ोखर से अवैध रूप से भण्डारित तीन टन कोयला जप्प्त किया है। आरोपी अरूण कुमार द्वारा कोयले का वैध दस्तावेज मांगने पर प्रस्तुत नहीं किया गया। बरगवां पुलिस ने कोयला जप्त कर मामला पंजीबद्ध किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बरगवां पुलिस ने ग्राम बडोखर में जाकर गुरूवार दोपहर एक बजे रेड कार्यवाही कर तिरपाल से ढका तीन टन कोयला जिसकी कीमत बीस हजार रूपये बतायी जा रही है उसे जप्त किया गया। बरगवां पुलिस द्वारा अरूण कुमार पाल से रायल्टी बावत नोटिस तामील करायी गयी जिसपर अरूण कुमार द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। आरोपी अरूण कुमार पाल का कृत्य धारा ३७९, ४१४ ता.हि. ४/२१ खान अधिनियम १९५२ एवं १८(१) 1 अवैध खनिज परिवहन भण्डारण निवारण अधिनियम २००६ के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने से अवैध कोयला ०३ टन समक्ष गवाहान के मुताबिक फर्द जप्ती पत्रक कब्जे पुलिस लिया गया। वापसी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाह पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीक्षक एस.के.वर्मा के निर्देशन में एसडीओपी राजीव पाठक उप पुलिस अधीक्षक राजाराम धकड़ के सतत निगरानी में संपन्न हुयी। कार्यवाही में निरी. आर.पी.सिंह के नेतृत्व में सउनि अनिल मिश्रा, सउनि संजीत सिंह, सउनि अनुज प्रताप सिंह, प्रआर दीपनारायण केवट, प्रआर पंकज चतुर्वेदी, आर. विकेश सिंह गहरवार, आर. औरीश गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।