मध्य प्रदेश

बघेली सुपरहिट गाना ” रीवा मां हम लहंगा खरीदब ” का पार्ट 2 कल 9 अप्रैल को होगा रिलीज

सिंगरौली.

पिछले साल विंध्य और बघेली का सबसे सुपरहिट गाना ” रीवा मां हम लहंगा खरीदब सीधी मां ओढ़निया बलम चला कउनो जूना ” रिलीज हुआ था जो काफी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसे बघेलखंड के समस्त दर्शकों का खूब सारा प्यार आशीर्वाद मिला था आज भी विंध्य का ऐतिहासिक गाना बना है हर एक शुभ अवसरों पर लोग आज भी ठुमका लगाते हैं। इस गीत के गायक व लेखक सुधीर पाण्डेय ने बताया की बघेली बोली के इस गाने का दूसरा भाग ” बलम 2 ” दिनांक 9 अप्रैल को मनीष पटेल रीवा के यूट्यूब चैनल से सुबह 9 बजे रिलीज होगा। इस गाने के वीडियो में मुख्य किरदार मनीष पटेल व रिया तिवारी (आरोही) ने निभाया है।

इस गाने को शानदार शब्दों से सजाने का कार्य अशीष अकेला पंचू जी ने किया हैं,वहीं इस गाने में सुधीर पाण्डेय के साथ सुप्रसिद्ध गायिका अनामिका त्रिपाठी ने अपने सुरीली आवाज का जादू बिखेरा है।
वहीं इस गाने में बेहतरीन संगीत देने का कार्य अमरेश राज व रिकॉर्डिंग बघेली म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो रीवा, साथ ही मिक्सिंग मास्टरिंग बब्बन यादव जी ने किया है। असलम रजा के डायरेक्शन में शूट हुए गाने की शूटिंग में सीधी जिले में हुई है जिसमे सत्येन्द्र सिंह और शिवेंद्र शाहू अत्यंत सहयोग प्राप्त हुआ है।

सुधीर पाण्डेय ने बताया की हाल ही में अंकित पटेल रीवा के चैनल से एक और बघेली गाना रिलीज हुआ है “रीवा जिला के बारात” जो दर्शकों के मन भा रहा है,दर्शकों का खूब सारा प्यार मिल रहा है सोशल मीडिया में जम के वायरल हो रहा है। इस गाने के अभिनेता मनीष पटेल और अभिनेत्री रिया तिवारी ने समस्त भगवान स्वरूपी दर्शकों से 9 अप्रैल को रिलीज़ होने वाले ” बलम 2 ” गाने को सुबह 9 बजे मनीष पटेल रीवा के यूट्यूब चैनल में देखने सुनने की अपील की।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV