तालाब में नहाने गये तीन बच्चें की डूबने से मौत
सिद्धिकला गांव में स्थित तालाब में हुआ हादसा, गांव में पसरा मातम

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र के सासन चौकी अंतर्गत सिद्धिकला गांव में स्थित तालाब में शुक्रवार सुबह नहाने गये तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। तीनों बच्चे एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं। दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। बताया जाता है कि तालाब में नहाने गए तीन बच्चें पानी की गहराई में समा गए। इस हादसे में तीनों बच्चों ने अपनी जान गवां दी। घटनाओं की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्चों के शव तालाब से निकालकर पीएम कराने की तैयारी में जुट गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शासन चौकी के सिद्धिकला गांव में बने तालाब में बने तालाब में तीनों बच्चे नहाने गए थे। सभी बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। आज करीब 9 बजे संदीप केवट पिता महेश केवट उम्र 08 बर्ष, आदित्य केवट पिता मनी केवट उम्र 06 बर्ष एवं सुनील केवट पिता मनी केवट उम्र 08 बर्ष नहाने गए थे, जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण पोखरा में डूब जाने से तीनों की पोखरा में ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब बच्चे घर में नहीं दिखे तो परिवार बालों ने ढूंढना शुरू किया। जब तक परिजन उन्हें बचाने पहुंचे तब तक तीनों बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो चुकी थी। सूचना पर चौकी शासन पुलिस द्वारा घटना स्थल पहुंच कर शव को पोखरा से बाहर निकाल कर पंचनामा संबंधी कार्यवाई की जा रही। बताया जा रहा है कि गर्मी के दिनों में गांव के बच्चे अक्सर इस तालाब में नहाने जाते है।
इन हादसों के बाद सिद्धिकला गांव में मातम का सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव के ही तालाब में केवट परिवार के तीन बच्चे की तालाब में डूबने से असमय मौत से पूरे परिवार में मातम छाया है। परिजनों को भरोसा ही नहीं हो पा रहा है कि सुबह तक घर में खेल रहे बच्चे दोपहर में उन्हें छोड़कर चले गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है तो वही अब परिवार वाले अपने घर के छोटे बच्चों को समझा रहे हैं कि तालाब में नहाना खतरनाक हो सकता है।