मध्य प्रदेश

4 अपहृत हुई किशोरियों में से 3 को 1200 किलोमीटर दूर सूरत गुजरात से तो वही एक को अनूपपुर से सीधी पुलिस ने किया दस्तयाब

काल चिंतन संवाददाता,
सीधी । पुलिस अधीक्षक श्री डॉ.रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले व एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर, एसडीओपी चुरहट विवेक कुमार गौतम के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल एवं चौकी प्रभारी सेमरिया उनि धर्मेंद्र राजपूत के कुशल नेतृत्व में थाना मझौली व चौकी सेमरिया पुलिस ने लापता हुई नाबालिक किशोरियों को सूरत गुजरात एवं अनूपपुर से किये दस्तयाब।
मिली जानकारी के अनुसार मझौली थाना अंतर्गत दिनांक 07/03/23 एवं 23/03/23 को फरियादी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि कल से मेरी लड़की घर नही आई जिसकी काफी पता तलाश किये पर कही नही मिली मुझे लगता है की मेरी लड़की को कोई बहला फुसला कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना मझौली में पृथक पृथक धारा 363 का अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं चौकी सेमरिया थाना चुरहट अंतर्गत फरियादी उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 31/03/2023 से मेरी लड़की घर नही आई जिसकी काफी पता तलाश किये पर कही नही मिली मुझे लगता है की मेरी लड़की को कोई बहला फुसला कर ले गया है की रिपोर्ट चौकी सेमरिया थाना चुरहट में धारा 363 का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना लगातार किशोरियों की पता तलाश की गई जो तीनो की उपस्थिति सूरत गुजरात में होना पाई गई किसकी दस्तयाबी हेतु टीम गठित कर सूरत गुजरात रवाना किया गया जिसमें तीन किशोरियों को आज दिनांक को दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अन्य मामले में दिनांक 21/03/23 को फरियादी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि कल से मेरी लड़की घर नही आई जिसकी काफी पता तलाश किये पर कही नही मिली मुझे लगता है की मेरी लड़की को कोई बहला फुसला कर भगा ले गया है की रिपोर्ट थाना मझौली में धारा 363 का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना लगातार किशोरी की पता तलाश की गई जो जिला अनूपपुर में होना पाई गई किसकी दस्तयाबी हेतु टीम गठित कर अनूपपुर रवाना किया गया जिसे आज दिनांक को दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। दस्तयाबी में थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल चौकी प्रभारी सेमरिया उनि धर्मेंद्र राजपूत, सउनि कमलेश त्रिपाठी, अमोल सिंह बघेल, प्रआर जयराम सैनी महिला आर सुष्मिता पटेल एवं सायबर सेल सीधी से आनंद कुशवाहा, प्रदीप मिश्रा एवं कृष्णमुरारी द्विवेदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV