आबकारी अधिकारी कुम्भकर्ण के नींद में हैं लीन: राजेश सोनी
सरकारी शराब दुकान में पिछले सालों से नही लग रहा रेट सूची

वैढ़न,सिंगरौली। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की सिंगरौली जिले में आबकारी अमले के अधिकारी कुम्भकर्ण की नींद में सो रहे हैं,सिंगरौली जिले में शासन द्वारा चिन्हित दुकानो के अलावा भी जगह जगह अंग्रेजी शराब की बिक्री किया जा रहा है जिले के युवा किशोरावस्था में ही शराब के नशे की ओर खींच रहे हैं,आबकारी अमला एयर कंडीशनर से बाहर नही निकलते क्योंकि उनको शराब ठेकेदार से मोटी रकम मिल रही है,सरकारी अंग्रेजी शराब की दूकानों पर मानक राशि से ज्यादा पैसे शराब के लिया जाता है,जिसका कोई पैमाना नही है,पिछले वित्तीय वर्ष से आज तक सरकारी दूकानों पर रेट सूची नही लगाया गया है,यदि कोई भी ग्राहक बिल की मांग करता है तो शराब के ठेकेदारों के द्वारा मारपीट किया जाता है,उसके बाद भी आबकारी अमला को कोई फर्क नही पड़ता है,शराब के ठेकेदार शराब के अधिक से अधिक बिक्री के कारण गोमती से लेकर चौराहे तक शराब बेचने का काम करवाते हैं,जिले के बुद्धिजीवी लोगो के ओर से काफी शिकायत किया गया है जब प्रशासनिक अधिकारियों के तरफ कोई भी कार्यवाही नही किया गया तो मेरे पास भी कई लोगों ने शिकायत किया और फ़ोटो विडियो भी भेजा ऐसे समस्या को देखते हुए मैं जिला कलेक्टर महोदय से आग्रह करता हूं कि जल्द से जल्द ऐसे भ्रष्ट्र ब्यवस्था पर अंकुश लगाएं जाए अन्यथा आम आदमी पार्टी जिला आबकारी कार्यालय का घेराव करने के लिए मजबूर होगी,और ऐसे आबकारी अधिकारी के ऊपर कड़ी कानूनी कार्यवाही नही होगी तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।