अवैध रेत उत्खनन में लिप्त टै्रक्टर को बरगवां पुलिस ने किया जप्त

वैढ़न,सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र के पचौर ग्राम में सराव नदी से अवैध रेत के उत्खनन व परिवहन में लिप्त एक टै्रक्टर को बरगवां पुलिस ने जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बरगवां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पचौर ग्राम में स्थित सराव नदी में रेत लोड करने के लिए एक नीले व सफेद रंग का ट्रैक्टर खड़ा है। सूचना पर बरगवां पुलिस की टीम ने दबिश दी उस दौरान ट्रैक्टर चालक व रेत लोड करने वाले मजदूर भाग गये। बरगवां पुलिस ने ट्रेक्टर को ट्राली सहित जप्त कर थाने में खड़ा कराया है। थाना वापसी पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध अप. क्र. २५८/२०२३ धारा ३७९, ११ ता.हि. कायम कर विवेचना में लिया गया है।
कार्यवाही में सउनि विशेषर प्रसाद, सउनि अनिल मिश्रा, सउनि संजीत सिंह, सउनि अनुज प्रताप सिंह, प्रआर. दीपनारायण केवट, प्रआर पंकज चतुर्वेदी, आर. विकेश सिंह गहरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।