मध्य प्रदेश

अन्वेषण में उत्कृष्टता पर मोरवा थाना प्रभारी यू.पी. सिंह को मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

 

वैढ़न,सिंगरौली। वर्ष 2021 के अन्वेषण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मोरव थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह को भारत सरकार गृहमंत्रालय नई दिल्ली द्वारा मेल एवं प्रमाण पत्र दिया गया था जिसमें अपराध गोष्ठी उपरांत पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. युसूफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.के.वर्मा के द्वारा निरीक्षक यू.पी.सिंह को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि वर्ष 2018 में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के निर्देशन में अमलोरी बस्ती में मासुम बच्ची की हत्या के मामले में 8 साल बाद निरीक्षक यू पी सिंह ने हत्यारिन नानी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जिस पर आदालत ने आजीवन कारावास का सजा सुनाते हुए जेल भेजा था। हत्यारिन नानी ने अपनी पोती को कुंए में फेंक दी थी। वर्ष 2018 में बतौर एसपी जिले में विनीत जैन आए। इस बीच पीड़ित मासूम बच्ची का पिता प्रकाश नारायण विश्वकर्मा अपनी फरियाद लेकर एस पी विनीत जैन के पास पहुंचकर अपनी पीड़ा को बयां किया था। पीड़ित की बात को तत्कालीन एसपी गंभीरता से सुनते हुए तत्कालीन एएसपी, एफएसएल टीम व टीआई नवानगर यू पी सिंह को मौके पर भेजा। जहां घटनास्थल अमलोरी बस्ती में पहुंची टीम को यह संदेह हुआ कि बच्ची की साधारण मौत नहीं हुई बल्कि उसकी हत्या हुई है। संदेह के आधार पर पुलिस ने मासूम बच्ची के नानी को हिरासत में लिया। पुलिस की पूछताछ में मासूम की नानी उसे कुएं में फेंककर हत्या करने का जुर्म कबूल की थी। इस पूरे मामले का पर्दाफाश करने में तत्कालीन एसपी के साथ- साथ टीआई यूपी सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV