
वैढ़न,सिंगरौली। अपराधियों के धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली क्षेत्र के खुटार चौकी पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। खुटार चौकी पुलिस ने घर से बर्तन एवं मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक २९/०३/२३ को फरियादी चन्द्रमणि प्रसाद साकेत पिता रामविलास साकेत उम्र ५२ वर्ष निवासी ग्राम परसौना थाना वैढ़न जिला सिंगरौली का चौकी उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि निगाही कालोनी में रहता हूं कभी कभी परसौना वाले घर में आता जाता रहता हूं, दिनांक ०५/०३/२३ को शाम ७ बजे घर से निगाही क्वार्टर में गया था दिनांक ०६/०३/२३ को सुबह ९.३० बजे वापस परसौना घर जाकर देखा तो घर का रोशन एवं पीछे का दरवाजा खुला था अन्दर जाकर सामान सहेज करने पर पता चला कि घर से मेरे घर में रखे हुये बर्तन करीब ३५००० रूपये के किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर चोरी कर लिये गये हैं। उक्त मामले की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया। दिनांक ०७/०४/२३ को फरियादी अभिनव विश्वकर्मा पिता हरिहर प्रसाद विश्वकर्मा उम्र २७ वर्ष निवासी खुटार का चौकी पहुंचकर रिपोर्ट किया कि आज बीती रात को करीब २ बजे सूरज केवट निवासी खुटार का घर के अन्दर घुसकर मोबाइल चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर कोतवाली प्रभारी के निर्देशन में चौकी प्रभारी खुटार अभिषेक ०७/०४/२३ को आरोपी सूरज केवट पिता राजमणि केवट उम्र २० वर्ष निवासी खुटार थाना वैढ़न जिला सिंगरौली म.प्र. उपरोक्त चोरी गया मोबाइल कीमती २२००० रूपये एवं दिनांक ०८/०४/२३ को आरोपीगण धर्मराज प्रजापति पिता रामजी प्रजापति उम्र २६ वर्ष, लवलेश साकेत पिता रामकुमार साकेत उम्र २३ वर्ष, गोलू साकेत पिता रामप्रसाद साकेत उम्र २० वर्ष, मुन्नालाल साकेत उम्र ३८ वर्ष सभी निवासी ग्राम परसौना से मशरूका स्टील के बर्तन कीमती करीबन ३५००० रूपये का बरामद किया जाकर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, युसूफ कुरैशी, अति. पुुलिस अधीक्षक एस.के.वर्मा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर देवेश पाठक के मार्गदर्शन में एवं कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय की सतत निगरानी में संपन्न हुयी।
कार्यवाही में निरीक्षक अरूण पाण्डेय, उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि रामदयाल वर्मा, उग्रभान वर्मा, प्रआर गुलाब सिंह, गणेश मीणा, दयाशंकर शर्मा, राय सिंह, अशोक प्रताप सिंह, आरक्षक सुमित अर्मा, दशरथ मांझी एवं राजेश यादव सैनिक रावेन्द्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।