मध्य प्रदेश
अवैध रेत परिवहन में लिप्त टै्रक्टर को बरगवां पुलिस ने किया जप्त

वैढ़न,सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र के गड़ेरिया ग्राम काचन नदी से अवैध रेत के परिवहन में लिप्त एक जान डियर ५०३६ डी टै्रक्टर को मय ट्राली पुलिस ने जप्त किया है। चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चालक के विरूद्ध धारा ४/२१ खान अधिनियम तथा १५(१)मप्र परि.भण्डारण निवा. अधि.२००६ कायम कर विवेचना में लिया है।
उक्त कार्यवाही में आर.पी.सिंह के नेतृत्व में सउनि विशेषर पसाद, सउनि अनिल मिश्रा, सउनि संजीत सिंह, सउनि अनुज प्रताप सिंह, प्रआर. दीपनारायण केवट, प्रआर ४२९ पंकज चतुर्वेदी, अर.विकेश सिंह गहरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।