मध्य प्रदेश

बहू के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को नवानगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। नवानगर थाना क्षेत्र के हर्रेया गांव की निवासी तीस वर्षीय महिला के साथ उसके ही ससुर ने घर में अकेला पाकर जबरन उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर नवानगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हर्रेया थाना नवानगर निवसी पीड़िता ने थाना नवानगर में रिपोर्ट किया कि इसका पति काम करने विन्ध्यनगर चला गया मौके का फायदा उठाकर घर मे अकेली बहू को पाकर ससुर आरोपी नारायण देव विश्वकर्मा पिता स्व. रामदास विश्वकर्मा उम्र 52 वर्ष ग्राम हर्रैया थाना नवानगर जिला सिंगरौली (म.प्र.) ने पीड़िता के साथ जबरन बलात्कार दिनांक 20.05.2021 को रात्रि 09.00 बजे किया था तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया था । जब भी मौका पाता था तो पीड़िता के साथ बलात्कार करता रहा है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक व धारा: 187/2023 धारा 376,376(2) (एन), 376(2)(च),506 भा.द.वि. कायम किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर पेश न्यायालय किया गया है जो न्यायिक अभिरक्षा मे लिया गया है।

कार्यवाही मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ,देवेश कुमार पाठक सीएसपी विन्ध्यगर के मार्गदर्शन में संपन्न हुयी।

कार्यवाही में निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी, उपनिरीक्षक राममिलन तिवारी, सउनि बी.पी. कोल, अवधेश पटेल प्र.आर. 234 अवधलाल सोनी म.प्र.आऱ. 385 श्यामवती सिंह .म.आऱ. 734 रानू सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV