वार्ड 36 पार्षद के नेतृत्व में स्वच्छता श्रमदान का आयोजन
युवाओं सहित जल स्वच्छता समिति ने की भागीदारी

वैढ़न,सिंगरौली। वार्ड 36 अंर्तगत विंध्यनगर बस डिपो परिसर में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, वार्ड के युवाओं सहित जल संरक्षण समिति के सदस्यों ने भागीदारी करते हुए डिपो परिसर और तेलगवां बस्ती की सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया।इस दौरान उपस्थित यात्रियों व स्टाफ को परिसर को साफ रखने की समझाइश दी गई,खुले में कचरा न फेंक कर डस्टबिन में डालने,स्वच्छता संबंधित शिकायतों के समाधान हेतु हेल्पलाइन नंबर 7610107107 व स्वच्छता ऐप का उपयोग करने,सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करके उसके विकल्पों का उपयोग करने,खुले में शौच न करके सामुदायिक शौचालयों का उपयोग करने की बात बताई गई।
अभियान में प्रमुख रूप से स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी, सिटाडेल प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह और जल संरक्षण समिति से विशाल सिंह,सूरज श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव,विकास सिंह, निगम उपाध्याय, महेश गोस्वामी, जनक दुलारी, नीतू देवी की उपस्तिथि रही।प्रत्येक वार्ड में युवाओं को स्वच्छता हेतु अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा और उसकी शुरुआत अपने घरों से शुरू होकर शहर हेतु होना चाहिए तब जाकर हमारा सिंगरौली स्वच्छ और स्वस्थ होगा,मैं अपील करता हूं सभी नागरिक स्वच्छता हेतु अपने कदम बढ़ाए और स्वच्छ शहर की कल्पना को साकार करें।
वार्ड क्रमांक ३६ के पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने कहा कि इस परिकल्पना को साकार करने हेतु सभी जनप्रतिनिधियों को आगे आना होगा और अपने वार्ड के प्रति सचेत होकर स्वच्छता की अगुवाई करनी होगी तब जाकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में शहर सिंगरौली को अच्छे रैंकिंग में लाया जा सकता है ।