मध्य प्रदेश

सड़कों ने प्रदेश की तकदीर बदली, अब पूरब से पश्चिम तक एक्सप्रेस वे बनाएगें: शिवराज सिंह

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित मानस भवन में आयोजित प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि सड़कों ने मध्यप्रदेश की तकदीर बदली है. अब पूरब से पश्चिम तक एक्सप्रेस वे बनाएगें. उन्होने कार्यक्रम के दौरान आए प्रस्तावों को सूचीबद्ध कर अमल करने की बात भी कही.

सीएम श्री चौहान ने आगे कहा कि दोनों ओर टाउनशिप व औद्योगिक कारीडोर बनाया जाएगा. आज प्रदेश में 14 रोपवे मंजूर हुए है, जैसे उज्जैन में रेलवे स्टेशन से उतरो तो महाकाल मंदिर तक जाने रोपवे मिलेगा, इसी तरह अब जबलपुर को लेकर भी योजना बनाई जा रही है. जिससे सड़क पर दबाब कम होगा. उन्होंने कहा कि 2003 तक मई-जून में 3-3 घंटे बिजली मिलती थी और लोग चड्डी बनियान में घूमते थे. आज 24 घंटे बिजली मिल रही है. एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट रीवा में बना है. जिसके बाद अब बांधों में सोलर पैनल बिछाकर ग्रीन एनर्जी पैदा की जाएगी. सीएम श्री चौहान ने कहा कि पहले प्रदेश में हजार बेटों पर 900 बेटियां थीं. कोख को कत्लखाना बना दिया गया था. लेकिन अब 956 बेटी हैं. उन्होंने कहा कि सोशल चेंज का बड़ा माध्यम लाड़ली बहना बनेंगी. बहनों की मैं गारंटी लेता हूं वो पैसे का दुरुपयोग नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण पुलिस की भर्ती में मिल रहा है. देश में सबसे पहले महिला आरक्षण मध्यप्रदेश ने किया है. इसके साथ ही बजट पर उन्होंने कहा कि इस साल 3 लाख 14 हजार करोड़ का बजट लाए हैं. उन्होंने कहा कि एक हजार करोड़ रुपये हम बच्चों की फीस भरते हैं.

साकार होगा नर्मदा कारीडोर का सपना-

सीएम श्री चौहान ने आगे कहा कि जबलपुर कली धरती पर नर्मदा कारीडोर का सपना साकार होगा, जिससे जबलपुर को नई पहचान मिलेगी. हमें अपनी सांस्कृतिक धरोहर को बचाकर रखना होगा. जबलपुर के विकास में जबलपुर के लोगों का योगदान लिया जाएगा. जबलपुर में ही पहला मेगा प्लांट बनाया जाएगा. इसके अलावा ग्लोबल स्किल पार्क भी जबलपुर की धरती पर बनेगा. बोन मेरो ट्रांसप्लांट यूनिट जबलपुर में खोला जाएगा. उन्होने यह भी स्पष्ट किया कि मैं बेरोजगारी भत्ते के खिलाफ हूं, क्योंकि चिडिय़ा अपने बच्चों को पंख देती है. उडऩा वे खुद सीख जाते है.

Source

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV