एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। असाध्य रोगों का बिना दवा के उपचार की पद्धति एक्युप्रेशर चिकित्सा के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आज उद्घाटन समारोह के पहले दिन मुख्य वक्ता डॉ अमर प्रताप सिंह चंद्रवंशी भारतीय एक्टिव प्रेशर संस्थान प्रयागराज उत्तर प्रदेश से आए हुए चिकित्सक के द्वारा उपस्थित जन सैलाब को बीमारियों से बचाव और रखरखाव के तरीके बताए गए। मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम केसरी के उपस्थिति में और विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद भाजपा पार्षद दल के नेता संजीव अग्रवाल की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस दौरान भारी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुये। शिविर में गायत्री परिवार वैढ़न सिंगरौली की ओर से माधव प्रसाद लोहिया तारा चन्द कारीवाल सुधाकर टेकरीवाल राम मिलन सोनी रामकृष्ण पटेल व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजा राम केशरी विशिष्ट अतिथि संजीव अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक रवि चन्द्र साह छोरेलाल साह राम सजीवन शाह गायत्री महिला मण्डल की ओर से नीता विश्वकर्मी आशा गुप्ता मीना चौवे वन्दना जायसवाल इत्यादी लोग मौजूद रहे।