मध्य प्रदेश

रेड क्रॉस द्वारा संचालित बालिका खुला आश्रय गृह में प्रशिक्षण उपरांत 03 बालिकाओं के भविष्य को सँवारा गया

 

वैढ़न,सिंगरौली। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सिंगरौली द्वारा संचालित बालिका खुला आश्रय गृह, सम्बद्ध महिला एवं बाल विकास विभाग, सिंगरौली द्वारा इस आश्रय गृह में ऐसी परिवार के बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है जिनके माता- पिता नशे में धुत्त रहते है और बच्चे की देख रेख नही करते है ऐसे में उनके भीतर सम्मान से जीने की भावना समाप्त हो जाती है। आश्रय गृह में यही भावना विकसित कर बच्चों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। यह बहुत ही संघर्ष का कार्य है ,जो बालिकाएं पढ़ाई, शिक्षा,कौशल विकास से वंचित हो जाती है ऐसी बालिकाओं को संस्था में लाया जाता है तथा उनको शिक्षा, पोषणयुक्त भोजन, पौष्टिक आहार तथा कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान कर मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया जाता है जिससे उनका भविष्य और भी बेहतर बनाया जा सके ।
जिला मुख्यालय स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं चेयरमैन एस डी सिंह के उपस्थिति में एवं बाल कल्याण समिति के पदाधिकारीगण के अनुमति तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से बालिका खुला आश्रय गृह में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 03 बालिकाओं को उनके छह माह प्रशिक्षण उपरांत उनको यूनिफार्म व किताबें उपलब्ध कराकर काइट्स राइज पब्लिक स्कूल, बैढ़न (इंग्लिश मीडियम) में दाखिला कराया गया तथा उनकें उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया गया । साथ ही काइट्स राइज पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित राज के द्वारा यह बताया गया की तीनों बालिकाओं को नि:शुल्क शिक्षा यहाँ पर उपलब्ध कराया जाएगा ।साथ ही बालिका खुला आश्रय गृह के सेवायुक्तों द्वारा समय – समय पर बालिकाओं का फॉलो अप भी किया जाता है तथा उनके आवश्यकताओं की पूर्ति करने हेतु वचनबद्ध है ।आज के इस अवसर पर आश्रय गृह के कोऑर्डिनेटर शिरीन, सोशल वर्कर अर्चना पांडेय, वंदना तिवारी ब्रिज कोर्स टीचर, रश्मी सिंह,रोशनी तिवारी एवं प्रतिमा वर्मा आउटरीच वर्कर के द्वारा बालिकाओं को प्रेरित कर उनको समाज के मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV