अदाणी फाउंडेशन ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लगाया स्वास्थ्य जागरूकता कैंप

वैढ़न,सिंगरौली। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर शुक्रवार को माडा तहसील अंतर्गत महान इनर्जेन लिमिटेड से प्रभावित गांव नगवा में विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के जरिए जागरूक किया गया। इस कैंप में 105 स्थानीय ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे। इस स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों के जरुरी जांच के साथ रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, मलेरिया और ह्रदय रोग की जांच भी की गयी।
इस मौके पर विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक सिंह और डॉक्टर शिखा पांडेय की टीम के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के बारे में बताया गया। मेडिकल टीम ने ग्रामीणों को स्वस्थ दिनचर्या और स्वस्थ खान-पान के बारे में जानकारी दी। अदाणी फाउंडेशन के अधिकारी मनोज प्रभाकार के मुताबिक महान इनर्जेन लिमिटेड से प्रभावित गांवों में अदाणी फाउंडेशन द्वारा पिछले छह महीनों के दौरान कई स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा चुका है।
नगवा गांव की सुनीता रजक कहती हैं कि, अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से हर सप्ताह शहर से विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम आती है और हेल्थ कैंप लगाकर जांच की जाती है इससे समय पर ग्रामीणों का नि:शुल्क चिकित्सा जांच हो जाती है और दवाईयां मिल पाती है। स्थानीय निवासी जरूरतमंद ग्रामीणों के लिए समय-समय पर नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराये जाने के लिए अदाणी फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं।