मध्य प्रदेश
अवैध रेत परिवहन में लिप्त दो टै्रक्टरों को जियावन पुलिस ने किया जप्त

वैढ़न,सिंगरौली। अवैध उत्खनन/परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जियावन पुलिस ने अवैध रेत के परिवहन में लिप्त दो ट्रैक्टरों को जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर जियावन थाना प्रभारी द्वारा गठित की गयी विशेष टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर महान नदी से बिना नंबर के नीले रंग के सोनालिका ट्रेक्टरों को जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में उनि प्रदीप सिंह, सउनि मोहनलाल प्रजापति, प्रआर अनिल साकेत, प्रआर राजबहोर रावत, आर. सुरेश द्विवेदी, आर. अमित कुमार, आर. खुमसिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही।