मध्य प्रदेश

सिंगरौली विस के पड़री में आयोजित हुआ गांधी चौपाल

भाजपा के कथनी करनी में है फर्क-अमित द्विवेदी

वैढ़न,सिंगरौली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पदचिन्हो पर कांग्रेस चल रही है। गांधी जी अहिंसक सविनय अवज्ञा आन्दोलन,भारत छोड़ो आन्दोलन अमर है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व राष्ट्रपुरुष लाल बहादूर शास्त्री देश के लिये अमर है। उन्ही के बताये रास्ते पर कांग्रेस पार्टी चल रही है यही कारण है कि प्रदेश नेतृत्व के द्वारा गांधी चौपाल आयोजित की जा रही है। उक्त बाते मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व गांधी चौपाल के जिला समन्वयक अमित द्विवेदी ने सिंगरौली विधान सभा के पड़री मेें आयोजित गांधी चौपाल में कही। श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में जब कमनाथ की सरकार थी तो किसानो के साथ-साथ जनता के लिये कार्य किया गया। जो भाजपा सरकार 5 साल में नही कर पाई थी। वह कमलनाथ सरकार ने 18 महीने कर के दिखाया था। लेकिन भाजपा सरकार ने खाद्यान्न घोटाला,शिक्षा,स्वास्थ्य व्यवस्थायें पूरी तरीके से चौपट हो चुकी है। प्रदेश में अफसर शाही हाबी हो चुकी है। श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि 15 वर्षो से सीधी सिंगरौली एनएच 39 का अधर में है। जनता त्रस्त है। ऐसे में शिवराज सरकार पूरी तरीके से विफल है। गांधी चौपाल का आयोजन ग्राम पंचायत पड़री में पूर्व सरपंच लोलर दुबे के घर के पास आयोजित किया गया था।

इस दौरान रामनारायण दुबे उपसरपंच ,लोलर प्रसाद दुबे महामंत्री , अखिलेश कुमार पांडेय सचिव जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण, दयानिधि दुबे सचिव,मनोज कुमार शाह,लक्ष्मी प्रसाद दुबे, पूर्व सरपंच कमलेश पांडेय,विनय कुमार द्विवेदी, अतुल शुक्ला, भैरव प्रसाद पांडे, छोटकऊ दुबे, गोपाल दुबे, अंकित दुबे, जयप्रकाश साहू, कृष्ण कुमार दुबे, श्याम कार्तिक दुबे, वेदांती प्रसाद दुबे, देवेंद्र प्रसाद पांडे, मल्लू जयसवाल, संदीप कौल,लक्ष्मण दुबे,बबलू, रामसकल कोल, सूरज दुबे, सूरज मणि कोल, ज्ञान विश्वकर्मा, देवनारायण साकेत, मल्लू कहार, सोमनाथ कोल, हिन्छलाल कोल, शिवधारी कोल सहित सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV