55 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब के साथ आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र के कचनी में काचन नदी के पास से अवैध हाथ भी महुआ शराब बिक्री करने की फिराक में लगे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने ५५ लीटर हाथ भी महुआ शराब जप्त कर आरोपी श्यामसुंंदर पिता रामअवध विश्वकर्मा निवासी कचनी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
कोतवाली से मिली जानकारी अनुसार दस अप्रैल को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की काचन नदी के पास रोड के किनारे एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में हाथ भी शराब रखकर बिक्री करने कहीं लेकर जाने वाला है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय द्वारा टीम गठित कर बताये गये स्थान पर रेड कार्यवाही करायी गयी। जिसमें एक व्यक्ति जरिकेन रखे पाया गया। चेक करने पर उक्त जरिकेन में ५५ लीटर हाथ भी महुआ शराब बरामद की गयी। जानकारी लेने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम श्यामसुंदर पिता रामअवध विश्वकर्मा उम्र २५ वर्ष निवासी कचनी थाना वैढ़न का होना बताया तथा शराब बिक्री के संबंध में वैध दस्तवेज मांगा गया जो नहीं होना बताया। उक्त शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर थाना वैढ़न में अपराध क्रमांक ५६२/२३ धारा ३४(२) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक के मार्गदर्शन में संपन्न हुयी।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, सउनि रजनीश उपाध्याय, सउनि पंकज सिंह चंदेल, प्रआर गणेश रावत, नंदकिशोर बागरी, लक्ष्मीकांत साहू, आर. अंकित सिंह एवं अखिलेश मांझी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
७ वर्षों से फरार दो स्थायी वारंटियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिंगरौली। माननीय न्यायालय वैढ़न के प्रकरण क्रमांक ६४९/१६ धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ भादवि में आरोपी आजाद उर्फ सोनू पिता नवल कुमार सिंह निवासी माजनखुर्द, एवं प्रकरण क्र. ०३/१५ धारा १३५ विद्युत अधिनियम में आरोपी संजय पिता मुरलीधर तिवरी निवासी सिद्धिकला चौकी सासन के न्यायालय से जमानत कराने के बाद से लगातार फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायलय से गिरफ्तारी वरंट जारी किया गया था। तलाश करने के बावजूद दोनो वांरटियों का कहीं अता पता नहीं चल पा रहा था। कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय द्वारा पुलिस टीम गठित कर तलाशी करवायी गयी जिसमें दोनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कार्यवाही में निरीक्षण अरूण कुमार पाण्डेय, सउनि पप्पू सिंह, सजीत सिंह, अमित शर्मा, आर. महेश पटेल, दिलीप धाकड़ एवं अखिलेश मांझी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।