मध्य प्रदेश

सड़क पर बिखरा गेहूं समेट रहे लोगों को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, हादसे में चार की मौत

सरदारपुर। धार जिले के सरदारपुर क्षेत्र में सोमवार रात एक तेज रफ्तार आयशर वाहन ने सड़क पर गेहूं समेट रहे 4 लोगों को टक्कर मार दी। जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर लाया गया। आज शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद उन्हें परिजनों को सौप दिया जाएगा। सरदारपुर एसडीओपी रामसिंह मेड़ा ने बताया कि आयशर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार मुन्नालाल निवासी रालामंडल हाल मुकाम नोगांव धार ट्रैक्टर-ट्राली से अपने गेहूं भरकर राजगढ़ मंडी बेचने ले जा रहे थे। इसी दौरान रोड पर गेहूं की बोरियां गिर गईं जिन्हें इकठ्ठा करने के लिए मुन्नालाल अपने पुत्र व अन्य के साथ गेहूं समेट रहा था। इसी दौरान तेज गति से आए आयशर वाहन क्रमांक जीजे 34 टी 1488 उन सभी को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही मुन्नालाल पिता चंपालाल उम्र- 47 वर्ष निवासी राला मंडल थाना अमझेरा हाल मुकाम नौगावा धार, लवकुश पिता चंपालाल उम्र 28 वर्ष नि. नाननखेडा थाना तिरला, नवदीप पिता मुन्नालाल जाति उम्र 29 वर्ष करीबन निवासी राला मंडल थाना अमझेरा हाल मुकाम नौगावा धार, अर्जुन पिता हरेसिह राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पचलाना थाना नोगांव की मौके पर ही मौत हो गई।

यह घटना रात्रि करीब 12.15 बजे की बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही सरदारपुर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतकों को डायल 100 एवं एंबुलेस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर लाया गया।

Source

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV