सोलंग में कांग्रेस प्रदेश सचिव ने खिलाड़ियों को वितरित किया वॉलीबॉल व क्रिकेट किट

सिंगरौली। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व गांधी चौपाल के जिला समन्वयक अमित द्विवेदी के द्वारा जिले के होनहार खिलाड़ियों के लिए हमेशा से खेल सामग्री उपलब्ध कराते हुए प्रोत्साहित करने का बीड़ा उठाया है। श्री द्विवेदी के द्वारा कई जगह खिलाड़ियों को खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई है ताकि जिले के होनहार खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर जिले के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन कर सकें यही वजह है कि श्री द्विवेदी युवाओं के आईकान बने हुए हैं। बीते सोमवार को सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के सोलंग गांव में खिलाड़ियों को बालीबाल व क्रिकेट किट उपलब्ध कराया गया।
प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के द्वारा वालीबॉल व क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए किट उपलब्ध कराई गई। वॉलीबॉल व क्रिकेट किट मिलने के बाद खिलाड़ियों में काफी हर्ष देखने को मिला है। श्री द्विवेदी के द्वारा खेल को बढ़ावा देने साल लगातार प्रयास किया जा रहा है। ताकि जिले के खिलाड़ी प्रदेश व देश में अपना परचम लहरा सकें। इस दौरान रामनारायण दुबे उपसरपंच ,लोलर प्रसाद दुबे महामंत्री , अखिलेश कुमार पांडेय सचिव जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण, दयानिधि दुबे सचिव,मनोज कुमार शाह,लक्ष्मी प्रसाद दुबे, पूर्व सरपंच कमलेश पांडेय, राम गोविंद नाई, शेर शाह, अयूब खान, रामप्रसाद साकेत, अनवर खान, आयोजक मनोज श्रीवास्तव, दीपक यादव ,राम भुवन दुबे, डब्ल्यू पाठक, संतराम साकेत, बसंत लाल, राम लल्लू कौल, इरशाद खान, श्याम कार्तिक दुबे, सुनील यादव, खिलाड़ी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।