रामदयाल पांडे बने शिवसेना प्रदेश महासचिव तो धर्मेंद्र सिंह बने रीवा संभाग उपप्रमुख

वैढ़न,सिंगरौली। हिन्दू हृदय सम्राट शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद से शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव साहेब ठाकरे ,युवसेना प्रमुख आदित्य साहेब ठाकरे व राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार शिवसेना मध्यप्रदेश राज्य प्रमुख सुनील शर्मा द्वारा रामदयाल पांडे जो तेलगवा के निवासी हैं को प्रदेश महासचिव पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है तो वहीं धर्मेंद्र सिंह को रीवा संभाग उपप्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है शीर्ष नेतृत्व द्वारा।आपके इस नियुक्ति पर शीर्ष नेतृत्व सहित उपराज्य प्रमुख बीएन त्रिपाठी ,जिलाध्यक्ष अशोक शाह,राधेश्याम कुशवाहा, सुरेश बराठे, मुकेश शर्मा सहित अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने खुसी ज़ाहिर की है और बधाई शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई है कि आप धर्महित मे राष्ट्रहित में समाज व संगठन हित मे कार्य करने के लिये सदैब ततपर व अग्रणी रहेंगे।
रामदयाल पांडे एवं धर्मेंद्र सिंह की नियुक्ति की खबर पूरे जिले में 3 विकेट से जैसे ही फैली वैसे ही उनके चाहने वालों द्वारा बधाई देने का क्रम सुबह से शाम तक जारी रहा रामदयाल पांडे ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि मैं एक सच्चा शिवसैनिक हूं यहां के लोगों एवं शिवसैनिक एक-एक कार्यकर्ता के लिए हमेशा मैदान में डट कर खड़ा रहूंगा और उनकी मदद करने का मैं विश्वास दिलाता हूं मैं पार्टी के लिए हमेशा तैयार मुस्तैद हूं।