विश्व होम्योपैथी दिवस पर होम्योपैथिक असोसिएशन और टीएचडीसी कोल माइंस ने गाँव में आयोजित किया नि: शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर

वैढ़न,सिंगरौली। विश्व होम्योपैथी दिवस प्रतिवर्ष 10 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिन होम्योपैथिक के जनक डॉ सैमुअल हैनिमैन का जन्म 1755 में हुआ था , आज होम्योपैथिक चिकित्सा पूरे विश्व में लोकप्रिय हो रही है इसी क्रम में आज ग्राम- बदनमाडा पिंडरवाह मे नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ, .शिविर का उद्घाटन के मुख्य अतिथि टीएचडीसी के सीएमडी श्री ए के शर्मा साहब विशिष्ट अतिथि सीजीएम राजीव गोविल जी…. कार्यक्रम की अध्यक्षता होम्योपैथिक असोसिएशन के अध्यक्ष डॉ ओ पी राय ने डॉ सैमुअल हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से किया !शिविर मे सिंगरौली जिले के बीस होम्योपैथिक चिकित्सको ने मरीज़ों का इलाज किया और दवा का वितरण किया साथ ही शिविर मे शुगर की जांच ब्लड प्रेशर की जांच की गई !
शिविर के उद्घाटन सत्र मे टीएचडीसी के सीएमडी श्री ए के शर्मा ने कहा कि कम्पनी विस्थापित हुए लोगों और आशा पास के ग्रामीण इलाकों मे स्वास्थ्य शिक्षा और मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध हैं. इसी क्रम आज पुराने और लाइलाज बीमारियो के इलाज हेतु यह होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है और आगे भी होते रहेंगे। आज के शिविर में 200 से अधिक लोगों ने अपनी बीमारियों का होम्योपैथिक इलाज और औषधि निशुल्क प्राप्त की सर्वाधिक मरीज़ चर्म रोग ,पेट के रोग और वात रोग से पीड़ित मिले जिनका होम्योपैथिक विधि से इलाज किया गया, शिविर को लेकर ग्रामीण लोगों ने काफी उत्साह देखने को मिला और उन्हें होम्योपैथिक औषधि के बारे मे जानकारी भी दी गई, कि जब सभी इलाज से निराश हो जाए तो एक बार होम्योपैथिक जरूर आजमाए जिसमें सभी मर्ज जड़ से समाप्त हो जाता है! ग्रामीणों को नशा से होने वाले नुकसान और बीमारी के प्रति जागरूक किया गया शिविर मे आए हुए सभी चिकित्सकों का ष्टरूष्ठ ए के शर्मा जी ने शाल देकर सम्मानित किया ।
आज के शिविर में मुख्य रूप से डॉ अखिलेश श्रीवास्तव डॉ ओ पी राय डॉ सुशील चंदेल डॉ एल के सिंह डॉ एस एल पांडे डॉ सुमित गुप्ता डॉ सुमन सिंह डॉ रामराज जायसवाल डॉ ए के चौबे डॉ ममता शुक्ला डॉ ममता मौर्य डॉ रेखा डॉ प्रीति डॉ शानू प्रकाश राय डॉ. वैभव चतुर्वेदी डॉ जे पी मिश्रा डॉ राजेंद्र शाह डॉ वेद प्रकाश, डॉ निशाकर मिश्रा, डॉ मनोज वैश्य डॉ के एल वर्मा, मंजू होम्यो से ओम प्रकाश सिंह , शुभ होम्यो से आदित्य पाठक, एके पैथोलॉजी नवानगर से आयुष सिंह विशाल चतुर्वेदी टीएचडीसी से अधिकारी .जीएम राजीव गोविल, मनोज पांडे, वीरेंद्र चौहान, शंकर पांडे, सच्चिदानंद पांडे,…और गांव के सरपंच छोटे सिंह उपस्थित रहे!