मध्य प्रदेश

चितावल के जंगल में लगी भीषण आग, दो किमी का क्षेत्रफल हुआ प्रभावित

सिंगरौली। जिले के चितावल जंगल में इन दिनों भीषण आग लगी है। इस आग से जंगल का एक से दो किमी का क्षेत्रफल प्रभावित हुआ है।
सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक के चितावल जंगल में आग लगने से वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजे के समय जंगल में आग धधकने लगी। आग देखते ही देखते काफी दूर तक फैल गई। उसके बाद स्थानीय लोगों ने आपस में एकजुट होकर आग पर काबू पाया। उन्होंने वन विभाग को भी इस बारे में सूचना दी। आग किन कारणों से लगी है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।जंगल के आस पास के ग्रामीण जंगल पर निर्भर होते हैं। उनकी मुख्य आजीविका का साधन जंगल से प्राप्त होने वाले संसाधन से है। पहाड़ी इलाकों के ग्रामीण महुआ, तेंदू, जंगल की लकड़ी, बेचकर अपनी जीवकोपार्जन करते हैं। इस समय महुआ का सीजन चल रहा है। वन विभाग की टीम का मानना है कि महुआ बीनने वाले लोगों ने ही जंगल में आग लगाया होगा। जंगल में आग की ऊंची-ऊंची लपटें फैल गई हैं और इसमें कई पेड़ों को नुकसान हुआ है। भीषण गर्मी में आग लगने की यह अब तक की सबसे बड़ी घटना है। इसने वन विभाग की तैयारियों की पोल खोल दिया है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV