मध्य प्रदेश

लंबे समय से फरार तीन स्थायी वारंटियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली पुलिस ने लम्बे समय से फरार तीन स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली वैढ़न में अपराध क्रमांक २८७/११ धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ भादवि का आरोपी विष्णु नारायण सिंह पिता शिवप्रसाद सिंह उम्र ४०वर्ष साकिन खुटार थाना वेढ़न अप. क्र. २९५/१७ धारा २९४, ३२३, ३२४,५०६, ३४ भादवि का आरोपी शीतल बसोर पिता चीतू बसोर उम्र ५० वर्ष निवासी बुधेला, एवं धारा १३५ का आरोपी राजकमार साकेत पिता कुबेर साकेत उम्र ७० वर्ष निवासी मौहरिया टोला कचनी, के फरार होने के कारण माननीय न्यायालय स्थायी वारन्ट जारी किया गया था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित की गयी थी। विशेष टीम द्वारा फरार स्थायी वारंटी विष्णु नारायण सिंह, शीतल बसोर, राजकुमार साकेत को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, सउनि पप्पू सिंह, अरविन्द द्विवेदी, संजीत सिंह, अमित शर्मा, प्रआर दीपक शिवहरे, जितेन्द्र सेंगर, आर. महेश पटेल, दिलीप धाकड़, कमल जागीरदार एवं अखिलेश मांझी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV