ढोटी गैस गोदाम के पास खड़ी पिकअप वाहन ने बाइक सवार ने मारी टक्कर, एक युवक की मौके पर हुई मौत

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के विंध्य नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोंटी के इंडियन गैस गोदाम पर मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात लगभग 1:00 बजे अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब खड़ी पिकअप वाहन में एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार वैढ़न से विन्ध्यनगर की ओर जा रहा था और जैसे ही इंडियन गैस गोदाम के पास पहुंचा सड़क पर खड़ी पिकअप वाहन मैं पीछे से टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची विंध्यनगर पुलिस में शव को अपने कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया और पीएम के लिए भेज दिया। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने पीएम कराने से मना कर दिया है उनका कहना है कि जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक पीएम नहीं कराया जाएगा। मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पर काफी देर से हंगामा शुरू किया है। बताया जा रहा है कि जिस जगह पहिया घटना हुई है वहां काफी अंधेरा रहता है जिसके कारण बाइक सवार को पिकअप वाहन नहीं दिखी जिससे यह हादसा हुआ है।
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस के अधिकारियों ने परिजनों को समझाइश देने में लगी हुई है लेकिन परिजन अभी मानने को तैयार नहीं है फिलहाल मृतक का शव जिला चिकित्सालय के मोर्चरी कक्ष में रखा हुआ है परिजनों को समझाने में लगी हुई है।