35 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। बुधवार को कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बलियरी का राकेश शाह अवैध रूप से प्रतिबंधित कफ सिरप बिक्री हेतु रखा। मुखबिर द्वारा सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर रेड कार्यवाही कराई गई, जहां घटना स्थल बलियरी आरोपी के घर के सामने से आरोपी चन्द्रप्रकाश उर्फ राकेश शाह पिता खजान्ची शाह उम्र 31 वर्ष निवासी बलियरी थाना वैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) के कब्जे से 35 शीशी प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरप कीमती 6,125/- रूपये की बरामद होने पर जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अप.क्रं. 582/23 धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। इस प्रकार कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय की तत्परता से अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप की खेप समाज में आम जनता के बीच पहुचने से रोका गया। कोतवाली पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध जारी कार्यवाहियों से नशा कारोबारियेां में हड़कंप है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरुण पाण्डेय, उनि उदयचंद करिहार, उनि विनोद सिंह, सउनि पप्पू सिंह, अरविन्द द्विवेदी, प्रआर नंदकिशोर बागरी, धर्मेन्द्र कोल, दीपक शिवहरे आर. लक्ष्मीकांत मिश्रा एवं अखिलेश मांझी की महत्तवपूर्ण भूमिका रही ।