ट्रक ने बइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुयी युवक की मौत

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलदह राजा सरई मुख्य मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार बरगवां से बैढ़न की ओर जा रहा था और एक ट्रक पीछे से आ रहा था जहां राजा सरई के पास पहुंचते ही ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार सड़क पर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों व परिजनों ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया जहां हंगामा वह घटना की सूचना लगते ही मौके पर बरगवां थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और स्थानीय लोगों को समझाइश देने में लगे लेकिन मामला गंभीर होते देख जिला मुख्यालय से भी कई थानों की पुलिस बल घटनास्थल पर भेजा गया है और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर परिजन व स्थानीय लोगों को समझाइश देने में लगी हुई लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं फिलहाल मृतक का शव सड़क पर ही रखा हुआ है और पुलिस समझाइश देने में जुटी हुई है।