बिना नम्बर लिखे वाहनों पर मोरवा पुलिस ने अंकित किये नंबर, दर्जनभर वाहनों के हुये चालान

वैढ़न,सिंगरौली। शहर की सडक़ों पर धड़ले से दौड़ रहे बिना नंबर लिखे वाहनों को चिन्हित कर अब उनमें नंबर अंकित कराने का बीड़ा खुद मोरवा पुलिस ने उठाया है। बुधवार शाम वाहन चेकिंग के दौरान जहां मोरवा पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों की जांच करते हुए करीब एक दर्जन वाहनों के चालान किए, वहीं बिना नंबर प्लेट वाहनों पर खुद पुलिस ने नंबर लिखाकर वाहन चालकों को सड़क के नियमों का पाठ पढ़ाया।
पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार सिंगरौली पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में मोरवा निरीक्षक यू पी सिंह ने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अभियान चलाकर दुपहिया, चार पहिया एवं भारी कोल वाहनों की जांच की। जिसके तहत पुलिस बल ने मौके पर ही लोगों को समझाइश देते हुए उनके वाहनों पर वाहन नंबर अंकित किया। साथ ही लोगों को सख्त हिदायत दी की पुलिस आगे ऐसे वाहनों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएगी। गौरतलब है कि बिना नंबर प्लेट वाहनों के आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की अधिक आशंका रहती है। वहीं बिना नंबर प्लेट वाहन को ट्रेस करना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो जाता है। इससे आपराधिक घटनाओं को सुलझाने में भी चुनौती पेश आती है। इसको देखते हुए मोरवा पुलिस ने ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की शुरूआत की है।