सड़कों पर बह रहा गंदा पानी
तमाम शिकायतों के बावजूद नहीं हो पा रही पानी निकासी की व्यवस्था, जनता में बढ़ा आक्रोश

वैढ़न,सिंगरौली। देश की ऊर्जाधानी कही जाने वाली सिंगरौली वैसे तो देश में अपनी अलग पहचान रखती है। नगर पालिक निगम सिंगरौली लगातार स्वच्छता में नंबर १ आने के सपने दिखाता है परन्तु इसका श्याह चेहरा नगर निगम के वार्डों में जाने पर देखा जा सकता है। निगम के कई ऐसे वार्ड हंै जहां पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। सड़कों पर गंदा पानी बहता है जिससे यहां के रहवासियों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। गंदगी का आलम यह है कि सड़कों पर सुअर गड्ढों में मौज करते देखे जा सकते हैं।
भाजपा सरकार द्वारा कुछ ही महीने पूर्व विकास यात्रा निकाली गयी, जगह-जगह शिलान्यास हुये कार्य प्रारंभ हुये परन्तु पानी निकासी के लिए नाली तो दूर कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं बनायी गयी। बात करें वार्ड क्रमांक ४१, ३९ एवं ३८ की तो इन वार्डों में कई इलाके ऐसे हंै जहां पानी की निकासी नहीं होने से सड़कों पर पानी बहता है। वार्ड क्रमांक ४१ के कोतवाली के बगल वाली गली, शांति नगर, प्रेम नगर सहित अनेकों ऐसे इलाके हंै जहां गंदगी सड़कों पर बहती है। कुछ ऐसा ही हाल बलियरी का भी है जहां वार्ड क्रमांक ३८ व ३९ के मध्य रेलवे गेट के समीप के रहवासी भी कुछ इसी तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं।
इस समस्या के पीछे अमृत जल योजना का भी है। अमृत जल योजना द्वारा जहां-जहां पाईप लाईन बिछाई गयी है ९० प्रतिशत से अधिक की टोटियां टूट चुकी हैं जिस कारण यदि पानी कोई भर नहीं रहा है तो वह सड़कों पर ही बहता है।
स्थानीय रहवासियों का कहना है कि इस संबंध में उन्होने कई बार शिकायत दर्ज करायी। सीएम हेल्पलाईन में भी इसकी शिकायत की परन्तु नाली बनना तो दूर वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं की गयी, हाँ जैसे ही शिकायत हुयी शिकायत बन्द कराने के फोन जरूर आये। कुछ ऐसे ही हालात नगर निगम के तमाम वार्डों के भी देखने को मिल जायेंगे।