आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा कार्यकर्ताओं ने मनाया सिंगरौली में जश्न

आम आदमी पार्टी को जिस तरह से 10 वर्षों में ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला जिससे देश सेवक प्रदेश के कार्यकर्ताओं का काफी उत्साह बढ़ा देश में अनेक पार्टियां कई वर्षों से चुनाव लड़ते आ रहे हैं लेकिन आम आदमी पार्टी को सबसे कम समय में चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त हुआ जिसके खुशी में आम आदमी पार्टी जिला सिंगरौली के सभी कार्यकर्ताओं ने उठाकर छोड़कर एवं आपस की मिठाई खिलाकर जिला कार्यालय बैढ़न में जश्न मनाया सिंगरौली जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने सिंगरौली के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी एवं जिलाध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी को जिस तरह से 10 वर्षों में ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त हुआ है ये कही न कही यह एक ईमानदार राजनीति का परिणाम है और देश की जनता का सहयोग है जिन्होंने आम आदमी पार्टी के ऊपर अपना भरोसा जताया जिन्होंने दिल्ली और पंजाब जैसे राज्यों में भाजपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने का काम किया आगे निश्चित ही आम आदमी पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी बनेगी जश्न के इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी की महिला शक्ति अनिता वैश्य,प्रियंका श्रीवास्तव देवसर विधानसभा से बाबुआ राम वैश्य,यूथ जिलाध्यक्ष नीरज कुशवाहा,राजकुमार पाण्डेय,राम प्रवेश शाह,दीनानाथ पनिका,जगत लाल वर्मा,दीपक श्रीवास्तव, पूर्व यूथ जिला उपाध्यक्ष अर्जुन शाह,संजय शाह,मोहित सिंह चंदेल,वीरेंद्र शर्मा,संजय शाह महेंद्र शाह, मोतीलाल वर्मा एवं अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।