रक्तदान शिविर में कलेक्टर, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित ६५ रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
जिला प्रशासन एवं रेडक्रास सोसायटी के तत्वाधान मे विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर अरूण परमार के कुशल मार्गदर्शन एवं इंडियन रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आज 13 अप्रैल को नगर पलिक निगम सिंगरौली के सभागार में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। रक्तदान शिविर में जहा कलेक्टर अरूण परमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश एवं इनकी धर्मपत्नी श्रीमती रंजना सिंह सहित सामाजिक एवं न्याय विभाग उपसंचालक अनुराग मोदी तथा इनकी धर्मपत्नी सारिका मोदी सहित नगर निगम के उपायुक्त श्री आरपी बैस के द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर के दौरान रक्तदाताओ के द्वारा 65 यूनिट रक्तदान किया गया।
विदित हो कि जिला प्रशासन के तत्वाधान में आज जिले में कार्यरत शासकीय विभागो के अधिकारियो कर्मचारियो द्वारा अपने स्वेच्छा से रक्तदान शिविर मे रक्तदान किया गया। वही जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी के साथ साथ सामाजिक न्याय एवं नगर नगर पालिक निगम सिंगरौली के रक्तदान शिविर में अहम भूमिका रही। आज सुबह से ही रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन एसडीए सिंह, एवं उनके टीम के द्वारा नगर निगम के सभागार में पहुचकर रक्तदान शिविर में रक्तदान के लिए सभी व्यवस्था की गई। रक्तदान शिविर के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री पवन सिंह, उपायुक्त आर.पी बैस, जिला पंचायत के उपसंचालक श्री मोदी एवं आईबी सिंह बघेल, सहित रेडक्रास सोसायटी के सदस्य संजय प्रताप सिंह, मनोज प्रताप सिंह, जी.पी सिंह, संतोष सिंह, डॉ. आर.डी द्विवेदी, डॉ. एनपी दुबे, ओपी.एन सिन्हा, मुकुल किसोर, सिरिन, अर्पिता सिंह, अरविंद प्रकाश, शिवानी सिंह, सरिता सिंह का संक्रिय योगदान रहा।