अवैध शराब बनाने व बेचने में लिप्त दो पर हुयी कार्यवाही, 18 लीटर हाथ भट्ठी शराब जप्त

वैढ़न,सिंगरौली। माड़ा थाना क्षेत्र के बंधौरा चौकी पुलिस ने बीते दिन दो लोगों को अवैध हाथ भट्टी शराब बनाने और बेचने के आरोप में पकड़कर कार्रवाई की है। पुलिस ने उनके पास से 18 लीटर देशी हाथ भी की बनी महुआ शराब जप्त की है।अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मोहम्मद युसूफ कुरैशी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन एवं माड़ा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी के सतत निगरानी में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही कर ग्राम सुहिरा में आरोपिया छोटकी खैरवार पति हीरालाल खैरवार उम्र 55 वर्ष के कब्जे से 08 लीटर हाथ भी महुआ की शराब एवं आरोपिया अनीता खैरवार पति छत्रपाल सिंह खैरवार उम्र 50 वर्ष के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्ठी महुआ की शराब बिक्री करते पकड़ी। पुलिस ने उनके विरुद्ध अपराध क्र. 65, 66 / 2023 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट की कायमी की है।
उक्त कार्यवाही में उपनिरी. प्रियंका मिश्रा के साथ स.उ.नि. रमेश प्रसाद साकेत, स.उ.नि. हरिनाथ सिंह उइके, आर. रविनंदन सिंह तोमर, पुष्कर पोरवाल, योगेश विश्वकर्मा की अहम भूमिका रही।