नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन के नेतृत्व में महिला आत्म सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

वैढ़न,सिंगरौली। नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन के नेतृत्व में महिला आत्म सुरक्षा अभियान को लेकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जयंत क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय जयंत में आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य आर.पी.तिवारी साथ ही नारी शक्ति कि जिलाध्यक्ष किरन सिंह के मौजूदगी में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन टीम की मैंबर संध्या सिंह के द्वारा सफलता पूर्ण संपन्न कराया गया।कार्यक्रम में मीरा सिंह के द्वारा बालिकाओं को अपनी आत्मा रक्षा करने के लिए तौर तरीकों को अच्छे से बताते हुए बालिकाओं को सशक्त बनाने की कोशिश किया गया।
टीम मैंबर कविता जी के द्वारा बालिकाओं को जूडो कराटे के माध्यम से बताया गया कि कैसे हम कुछ समय तक के लिए अपनी जान बचा सकते हैं जिससे हमें बचने का मौका मिल जाए लोगों को मदद के लिए बुला सके।टीम में जयमाला सिंह ने भी बालिकाओं को अपनी आत्म रक्षा करने के लिए महत्वपूर्ण बातें बताया।टीम में नये सदस्य के रूप कार्यक्रम के दौरान शामिल हुई चरणजीत कौर ने भी बालिकाओं के बीच अपने विचारों रखते हुए बालिकाओं को महत्वपूर्ण जानकारी दिया।
टीम मैंबर डिम्पल पोद्दार ने बालिकाओं को गुड टच बैड टच को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बालिकाओं को अपने जीवन के दिनचर्या में यह सभी चीजों को उतारने को कहा है।कार्यक्रम के समापन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष किरन सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित रहे सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य आर पी तिवारी, जिलाध्यक्ष किरण सिंह, डिम्पल पोद्दार, संध्या सिंह,कविता सिंह, मीरा सिंह, जयमाला सिंह, चरणजीत कौर,संगीता सिंह,लाइजनिंग ऑफिसर विनोद कुमार सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।