मध्य प्रदेश

गीतांजलि हाई स्कूल सासन के बच्चों ने किया सासन पावर लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण

वैढ़न,सिंगरौली। सासन पावर लिमिटेड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सचिन मोहापात्रा एवं स्टेशन डायरेक्टर आनंद देषपाण्डे के दिशा निर्देषन मे चलाई जा रही ट्रेनिंग एवं सी0एस0आर0 गतिविधियों के तहत सासन पावर लिमिटेड के ट्रेनिंग एवं लर्निंग डिर्पाटमेन्ट के सहयोग से गीतांजलि हाई स्कूल सासन के कक्षा 9 एवं 10 वीं के 33 छात्रों के दल ने अपने शिक्षकों कमलेश प्रसाद शाह, विवेक शाह, अमरकांत शाह, श्याम कुमार शाह, निर्मला वर्मा, सुषमा शाह एवं पूजा शाह के प्रतिनिधित्व मे सासन पावर परियोजना के अधिकारियों के दिषा निर्देष मे देष की सबसे विषालतम एकीकृत विद्युत परियोजना का औद्योगिक शैक्षणिक भ्रमण किया। औद्योगिक भ्रमण के आरंभ मे परियोजना के टे्रनिंग एवं डेवलपमेन्ट विभाग के टे्रनिंग सेन्टर मे सुरक्षा विभाग द्वारा सेफ्टी इन्डेक्षन कराया गया एवं परियोजना मे अपनाई जाने वाली आवष्यक सावधानियों एवं कार्य व्यवहार के तरीके को बताया गया तद्उपरान्त विभिन्न सुरक्षा उपकरणों जैसे हेलमेट , इयर प्लग, डस्ट मास्क प्रदान किये गये साथ ही साथ पावर प्लांट प्रजेन्टेषन के माध्यम से इस विषलतम परियोजना के निर्माण, परिचालन, के विभिन्न आयामों को ड्राइग्राम एवं एवं चित्रों के सरल माध्यम से समझाया गया। बच्चों ने परियोजना के विभिन्न क्षेत्रों मे जाकर पावर परियोजना से सम्बंधित जानकारियॉ सीधे तौर पर एवं वहॉ पर उपस्थित इंजीनियरों के माध्यम से प्राप्त की। तद्उपरान्त परियोजना के परिचालन एवं नियंत्रण सम्बंधी जानकारियॉ भी प्राप्त की साथ ही साथ परियोजना के टाउनषिप नवनिर्मित बुद्धा टेम्पल परिसर एवं विषाल पिक्चर हाल का भ्रमण कर उसकी सुन्दरता एवं मनोरंजन से आनंदित हुए।

छात्र दल के उनीता शाह , पायल शर्मा, दिप्ती शाह एवं राखी सेन इत्यादि का कहना था कि जब भी हम बाहर से इस परियोजना को देखते थे तो इसकी विषालता का भिन्न-भिन्न तरह की कल्पनायें अपने मन मे करते थे परन्तु हमने यहॉ आकर जाना कि यह परियोजना हमारी सोच से भी विषाल है, हमें गर्व है कि हमारे क्षेत्र मे देष की इतनी विषालतम परियोजना स्थापित है, यहॉ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देखकर हमारे अन्दर एक नई उर्जा का संचार हुआ है और हमने यह संकल्प लिया है कि गुणवत्तापूर्ण षिक्षा प्राप्त कर देष एवं समाज की सेवा करेंगे। इस सफल आयोजन में परियोजना के अधिकारियों ,रजतकान्ति घोष (ट्रेनिंग), श्री मूर्ती वदलामनि (हेड एडमिन), श्री फुजैल अहमद, नागेन्द्र सिंह, नृपेन्द्र पाण्डे, मिथिलेश शाह (टीम सी0एस0आर0), मनोज शाह – बॉयलर एंड मैंटीनैंस तथा ट्रेनिंग विभाग से पुष्पेन्द्र मिश्रा इत्यादि का भ्रमण को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV