मध्य प्रदेश

सिंगरौली के शहरी इलाके में लांच हुआ जियो 5जी नेटवर्क

1400 एमवीपीएस की स्पीड से चलेगा नेट, 45, 5जी टावरों के साथ हुयी बेहतर नेटवर्क की शुरूआत

 

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के शहरी इलाके में जियो ने अपना 5जी नेटवर्क प्रारंभ कर दिया है।
बेहतर नेटवर्क और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ जियो कंपनी द्वारा लांच किये गये 5जी नेटवर्क से जिलेवसियों का पहले से बेहतर स्पीड के साथ बेहतर नेटवर्क की सुविधा मिलेगी। मिली जानकारी के अनुसार जियो ५जी नेटवर्क 1400 एम वी पी एस की स्पीड से चलेगा।

प्रारंभ में 45 फाइफजी टावरों के साथ सेवाओं की शुरूआत हुयी है।  कार्यक्रम की शुुरुआत दीप प्रज्जवलित करके एवं केक काटकर की गई। इस दौरान जेसीएम आशीष सिंह चौहान, एम एस एल संजय सिंह, रावेन्द तिवारी, पुष्पराज, अरिमर्दन जायसवाल( कप्तान ) संदीप, नागेश्वर शुक्ला, सहवाज, विनोद शुक्ला, शैलेश, हिन्छलाल एवं जियो की पूरी टीम मौजूद रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV