मध्य प्रदेश
अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। बुधवार को नवानगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्रांम नंदगांव पर आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु रखा है सूचना पर नवानगर पुलिस द्वारा तत्काल टीम बनाकर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी की घेराबंदी की गई एवं आरोपी को पकड़कर नाम पता पूंछा गया जो अपना नाम बाबूराम शाह पिता शिवलाल शाह उम्र 27 वर्ष सा. नंदगांव थाना नवानगर जिला सिंगरौली (म.प्र.) का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 750 ग्राम बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीबन 10000 रू.बतायी जाती है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी, सउनि बी.पी. कोल सउनि, अवधेश पटेल, पिन्टू राय प्र.आर. अवधलाल सोनी,रामनिरंजन, सतीष बागरी सिरदेलाल ,आर. इसलाम,जीवन भाटी,अमृत राजपूत का योगदान रहा ।