संध्या मिश्रा बनी भारतीय मजदूर संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, शुभचिंतको में हर्ष

वैढ़न,सिंगरौली. भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती संध्या मिश्रा को भारतीय मजदूर संघ का राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है. श्रीमती मिश्रा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य बनाये जाने पर संगठन नेतृत्व के प्रति आभार जताया है. और कहा है कि संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करुँगी.
श्रीमती मिश्रा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य बनाये जाने पर उनके आवास और कार्यालय में बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है. बधाई देने वालों में अखिल भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष निर्मेश तिवारी, ठेका मजदूर संघ एन टी पी सी विंध्यनगर के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, सुदेश सिंह, भवन सन्नीमार्ण के प्रदेश उपाध्यक्ष जनक लाल सोनी, भारतीय विस्थापित संघ के अध्यक्ष अंजनी कुमार शाह, असंगठित ठेका मजदूर संघ एमजीआर मोहन प्रसाद बैश्य, कार्यकारी अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बैश्य, बीएमएस के जिलाध्यक्ष विद्या धर जायसवाल, महामंत्री राजेश पटेल, लखपति साकेत, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता संघ सिंगरौली की जिलाध्यक्ष रीता रवानी समेत अन्य शुभ चिंतको के नाम है.