मध्य प्रदेश

केऔसुब इकाई एनसीएल जयन्त में हुआ अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ

वैढ़न,सिंगरौली। केऔसुब इकाई एनसीएल जयन्त (सिंगरौली) में अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारम्भ दिनांक 14.04.2023 को जयंत अग्निशमन शाखा के प्रान्गण मे श्री ए एन पाण्डेय महाप्रबंधक एनसीएल परियोजना जयंत की उदघोषणा द्वारा किया गया। जो दिनांक 14.04.2023 से 20.04.2023 तक मनाया जाऐगा। जिसमे श्री सुब्रत कुमार झा कमाण्डेन्ट एनसीएल सिंगरौली, श्री आदित्य कुमार सहायक कमाण्डेन्ट/अग्नि शाखा जयंत ,जयंत प्रबंधन वर्ग से श्री डी के सिंन्हा, महाप्रबंधक, श्री सफदर खान एसओपी जयंत, श्री ए के बंसल, स्टाफ ऑफिसर ;सिविलद्ध तथा प्रबंधन वर्ग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजुद रहे।

इस दौरान केऔसुब इकाई के निरीक्षक/अग्नि डी एन सिंह, निरीक्षक/अग्नि विकाश, निरीक्षक/कार्य कुमार गौरव, निरीक्षक/कार्य अमित कुमार, महिला निरीक्षक/कार्य पूजा नौरियाल तथा केऔसुब के अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजुद थे। श्री ए एन पाण्डेय महाप्रबंधक जयंत द्वारा फायर बुक का विमोचन किया गया। महाप्रबंधक जयंत द्वारा बताया गया कि हम सब को आग की घटना से सर्तक रहना चाहिए। इस सप्ताह के दौरान अग्नि-जनित दुर्घटनाओं से जागरूक करने हेतू जयन्त प्रोजेक्ट के विभिन्न अनुभागों सेन्ट्रल स्टोर, सीएचपी, कोल स्टेशन टाइम ऑफिस, एफ डब्ल्यु एस एवं बेस वर्कशाँप में जाकर वहॉं के कर्मचारियों को आग के कारणों तथा उसकी रोकथाम तथा बुझाने के संबंध में क्लास का आयोजन किया जाऐगा। इसके साथ ही साथ विभिन्न स्कुलो केन्द्रीय विद्यालय, सरस्वती शिशु मंन्दिर एवं प्राथमिक राजकीय विद्यालय, चिल्काटाट के बच्चों के बीच ड््राईंग, पोस्टर तथा निवंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा एन. सी. एल. कर्मचारियों के बीच भी स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कर आग के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV