मध्य प्रदेश

निगमायुक्त के सख्त निर्देश के बाद स्वच्छता गतिविधियां बढ़ी

जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा किया जा रहा निरंतर सहयोग

वैढ़न,सिंगरौली। निगमायुक्त पवन कुमार सिंह द्वारा स्वच्छता गतिविधियों में तेजी लाने हेतु स्वच्छता प्रकोष्ठ के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसमे स्पष्ट रूप से उन्होंने कहा है कि यदि कोई स्वच्छता गतिविधियों में लापरवाही बरतते पाया गया तो उसे अवैतनिक कर उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी जिसके बाद स्वच्छता गतिविधियां बढ़ी है और नागरिकों का जुड़ाव प्रमुखता से किया जा रहा है।

जल एवं स्वच्छता समिति तेलगवा के सदस्यों द्वारा विंध्यनगर डिपो मडवई बस्ती वह तेलगवा मार्केट में विशेष सफाई अभियान चलाया गया और स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, अंबेडकर जयंती मनाने के बाद सफाई अभियान भी कई मोहल्लों में चलाया गया।उक्त अवसर पर खुले में शौच न करने,कचरा अलग अलग करके गाड़ी में देने,सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने सहित स्वच्छता ऐप और स्वच्छता हेल्पलाइन नंबर के बारे में मोहल्ला सभा करके समझाया जा रहा है।

तेलगावां जल एवम स्वच्छता समिति द्वारा श्रमदान और पार्षद का प्रोत्साहन: वार्ड 36 में नागरिकों द्वारा निर्मित जल एवम स्वच्छता समिति ने आज श्रमदान के माध्यम से तेलगवा झुग्गी बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाकर बाकी के वार्डो को एक संदेश देने का प्रयास किया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने गांव के महिलाओं, पुरुषों एवम बच्चों को भी अभियान में जोड़ा। नगर निगम ने भी इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसमें चार चांद लगाया वार्ड 36 के पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने, वे पूरे सफाई कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहकर समिति तथा ग्राम वासियों को प्रेरित करते रहे। समिति तथा बच्चों ने सफाई संदेश गाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया और एक नियमित अंतराल पर इस अभियान को चलाते रहने का प्रण लिया। समिति की अध्यक्षता विशाल जी ने की, उनके साथ सूरज, विकास, निगम, अभिषेक, श्रीमती जनक दुलारी, नीतू तथा बाकी के सदस्यों ने भागीदारी निभाई। निगम के स्वच्छता निरीक्षक श्री संतोष तिवारी, सिटाडेल के परियोजना प्रबंधक श्री रावेंद्र सिंह और उनकी टीम ने समिति के साथ समन्वय स्थापित कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया।

वार्ड पार्षद ने वार्ड 36 को जनभागीदारी के माध्यम से स्वच्छता में सबसे उपर ले आने का भरोसा जताया। पार्षद महोदय ने सिंगरौली को स्वच्छता की रैंकिंग में उपर लाने के लिए सभी जन प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है की समुदाय को स्वच्छता से जोड़े और निगम को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील करे। निगम के स्वच्छता कर्मियों ने बस डिपो विंध्यनगर में भी स्वच्छता अभियान चलाया और स्वच्छता संदेश के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV