कोतवाली पुलिस ने जिले में रह रहे बाहरी व्यक्तियों हेतु चलाया चेकिंग अभियान
किरायेदारों, घरेलू नौकरों, होटल, लॉज में रहने वालों की ली गयी जानकारी

वैढ़न,सिंगरौली। जिले में चोरी छिपे रहने वाले बाहरी लोगों की जानकारी हेतु कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन पर अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कमरा लेकर किराये से रहने वाले किरायेदारों, घरों एवं दुकानों में काम करने वाले नौकर तथा होटल/लॉज ढाबा आदि स्थानों की लगातार चेकिंग की जा रही है। चेकिंग का मुख्य उद्देश्य है कि बाहर का कोई भी अपराधी थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत तो नहीं है सभी निवासरत बाहरी व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित की जा रही है ताकि निकट भविष्य में अपराध घटित कर फरार न हो जाये। इसके अलावा सभी मकान मालिकों को हिदायत दी गयी कि किरायेदार की सम्पूर्ण जानकारी थाना में दर्ज करायें इसके अलावा सभी होटल एवं लॉजों की चेकिंग के दौरान संचालकों को हिदायत दिया गया है कि प्रत्येक दिवस बाहर से आकर रूकने वाले आगंतुों की जानकारी थाने को उपलब्ध करायें।
कोतवाली पुलिस के इस प्रयास से आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। कोतवाली पुलिस द्वारा सभी मकानमालिकों एवं दुकानदारों से आग्रह किया गया है कि अपने-अपने मकान में रहने वाले किरायेदार एवं काम करने वाले नौकरों के संबंध में जानकारी यथाशीघ्र थाना वैढ़न में उपलब्ध करवायें।