यातायात पुलिस द्वारा बिना नंबर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही

वैढ़न,सिंगरौली। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों की जागरुकता हेतु लगातार चालानी कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक 15 04 2023 को बिना नंबर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पेंटर बुलाकर बिना नंबर पाए गए लगभग 30 वाहनों पर विधिवत नंबर लिखवाया गया साथ ही समझाइश दी गई कि बिना नंबर वाहन न चलाएं एवं अपने इष्ट मित्रों को भी इस संबंध में प्रेरित करें भविष्य में बिना नंबर वाहन चलाते पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की जाएगी सिंगरौली पुलिस आम जनता से अपील करती है यातायात नियमों का पालन करें इन दुर्घटनाओं से बचें बिना नंबर वाहन ना चलाएं वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाए।
उक्त कार्यवाही मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल मार्गदर्शन एवं श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण में एवं श्री देवेश पाठक नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर के निर्देशन पर की गयी। कार्यवाही में निरीक्षक रामायण मिश्रा, सउनि हॉमिद खॉन, सउनि रामायण द्विवेदी, सउनि भोला पटेल, सउनि सुखदायक रावत, सउनि षिवेन्द्र सिंह, एवं स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।