मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान की गतिविधि वार्ड 38 से प्रारंभ

वार्ड पार्षद ने दिलवाया स्वच्छता शपथ

वैढ़न,सिंगरौली। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में प्रदेश के नगरीय निकायों के बेहतरीन प्रदर्शन से मध्यप्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ है।आगामी चुनौती स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में भी इस स्थान को सुरक्षित बनाए रखना है जिसके लिए दिनांक 15 अप्रैल से 30 मई 2023 तक प्रदेश में मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसमे विभिन्न नागरिक भागीदारी के कार्यक्रम सुनिश्चित हुए है।

नगर पालिक निगम सिंगरौली अंर्तगत अभियान के पहले दिन वार्ड 38 में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसका नेतृत्व वार्ड पार्षद अनिल कुमार बैस द्वारा किया गया।जागरूकता अभियान में स्रोत पर कचरे का पृथक्करण के लिए नागरिकों से संवाद स्थापित किया गया और आईईसी टीम द्वारा घर घर जाकर कचरा प्रबंधन की बारीकियां भी बताई गई।वार्ड पार्षद ने अपने वार्ड में स्वच्छता के सभी पैमानों और नागरिकों के सहयोग हेतु अपील की गई और स्वच्छता का शपथ दिलवाया गया।अभियान में मुख्य रूप से आईईसी मेंबर राजन पाण्डेय,नितेश सिंह,पिंकी पाण्डेय,प्रभाकर श्रीवास्तव, डेलमन तिवारी,मुकेश केवट सहित तथा वार्ड के रहवासियों को प्रमुख उपस्तिथि रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV