मामा ने खोला पिटारा, मड़वास को तहसील कॉलेज एवं थाना की मिली बडी सौगात
शिवराज ने गीत गाते- हुए फूलों और तारों का कहना है एक हजारों में मेरी बहना है के साथ लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया

संदीप श्रीवास्तव
काल चिन्तन,मझौली/सीधी। सीधी जिले अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र धौहनी मे आज एक दिवसीय प्रवास पर गोतरा में आयोजित भू-अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों को भू अधिकार पत्र का वितरण किया एवं आदिवासी भाई बहनों के साथ बैठकर मंच में ही स्वल्पाहार ग्रहण किया इसके साथ ही सिंचाई के लिए गोपद नदी में बन रहे गौण परियोजना का शिलान्यास किया सीधी जिले में अत्याधुनिक अस्पताल के लिए भूमि पूजन किया गया इसके बाद मड़वास हिनौता महखोर के लिए रवाना हुए।
मामा ने महखोर से किया लाडली बहना योजना का शुभारंभ
महखोर में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री की सबसे महत्वकांक्षी लाडली बहना योजना के महा सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गाना गाते हुए फूलों तारों का कहना है एक हजार में मेरी बहना है। लाडली बहना योजना हितग्राही बहनों का सम्मान किया और 20 अप्रैल तक आवेदन पत्र भरने का अनुरोध किया साथ ही बहनों एवं भांजियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही है कई योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना मेधावी छात्रा योजना सहित कई योजनाओं के बारे में बड़े विस्तार से बताया।
क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने कई मांगे रखी जिससे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मड़वास को तहसील बनाने की घोषणा की एवं मड़वास में कालेज खोलने की घोषणा सीएम द्वारा की गई मड़वास चौकी को थाने में परिवर्तन करने की बात कही गई इसके साथ ही मझौली में 50 बिस्तर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की घोषणा सिंगरौली जिले के निवास में उप तहसील बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई। अन्य मांगों के लिए भी विचार करने की बात कही।
मुख्यमंत्री द्वारा कई लाभार्थियों को चेक का वितरण किया गया कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं मेधावी छात्राओं एवं लाडली बहना योजना में बेहतर काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चेक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह सीधी सिंगरौली सांसद रीति पाठक विधायक कुंवर सिंह टेकाम केदारनाथ शुक्ला विधायक सीधी शरतेन्दू तिवारी चुरहट विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष क्रांति देव सिंह प्रदेश महामंत्री राजेश पांडे सीधी भाजपा जिलाध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान रहे मौजूद।