मध्य प्रदेशराजनीति

मामा ने खोला पिटारा, मडवास को तहसील कॉलेज एवं थाना की मिली बड़ी सौगात

शिवराज ने गीत गाती हुए फूलों और तारों का कहना है एक हजार में मेरी बहना है के साथ लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया।

संदीप श्रीवास्तव की कलम से…✍️

कॉल चिंतन: सीधी जिले अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र धौहनी मे आज एक दिवसीय प्रवास पर गोतरा में आयोजित भू-अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों को भू अधिकार पत्र का वितरण किया एवं आदिवासी भाई बहनों के साथ बैठकर मंच में ही स्वल्पाहार ग्रहण किया इसके साथ ही सिंचाई के लिए गोपद नदी में बन रहे गौण परियोजना का शिलान्यास किया सीधी जिले में अत्याधुनिक अस्पताल के लिए भूमि पूजन किया गया इसके बाद मड़वास हिनौता महखोर के लिए रवाना हुए।

मामा ने महखोर से किया लाडली बहना योजना का शुभारंभ।

महखोर में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री की सबसे महत्वकांक्षी लाडली बहना योजना के महा सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गाना गाते हुए फूलों तारों का कहना है एक हजार में मेरी बहना है। लाडली बहना योजना हितग्राही बहनों का सम्मान किया और 20 अप्रैल तक आवेदन पत्र भरने का अनुरोध किया साथ ही बहनों एवं भांजियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही है कई योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना मेधावी छात्रा योजना सहित कई योजनाओं के बारे में बड़े विस्तार से बताया।

क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने कई मांगे रखी जिससे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मड़वास को तहसील बनाने की घोषणा की एवं मड़वास में कालेज खोलने की घोषणा सीएम द्वारा की गई मड़वास चौकी को थाने में परिवर्तन करने की बात कही गई इसके साथ ही मझौली में 50 बिस्तर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की घोषणा सिंगरौली जिले के निवास में उप तहसील बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई। अन्य मांगों के लिए भी विचार करने की बात कही।
मुख्यमंत्री द्वारा कई लाभार्थियों को चेक का वितरण किया गया कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं मेधावी छात्राओं एवं लाडली बहना योजना में बेहतर काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चेक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उपस्थित जनप्रतिनिधि।
प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह, सीधी सिंगरौली सांसद रीति पाठक, विधायक कुंवर सिंह टेकाम, केदारनाथ शुक्ला विधायक सीधी, डॉ उमेश श्रीवास्तव संयोजक विधानसभा क्षेत्र धौहनी, शरतेन्दू तिवारी विधायक चुरहट, प्रदेश महामंत्री राजेश पांडे सीधी भाजपा जिलाध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष निशांत मिश्रा, लाला भैया शुक्ल युवा मोर्चा अध्यक्ष मंडल मड़वास, कृष्णलाल पायासी, जिला पंचायत सदस्य खडौरा, जिला पंचायत सीधी अध्यक्ष मंजू राम सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह, लवकेश सिंह जिला मंत्री भाजपा, शंकर लाल गुप्ता नगर पंचायत अध्यक्ष मझौली, पार्षद नगर पंचायत मझौली हितेश गुप्ता, कृष्ण पाल सिंह मोनू सरपंच गिजवार, रामकरण कुशवाहा सरपंच नारो कि रहीी मौजूदगी।

संभागीय एवं जिला प्रशासन तथा खंड प्रशासन रहा मौजूद।

संभागीय कमिश्नर अनिल शुचारी, जिला कलेक्टर साकेत मालवीय, जिला पंचायत सीईओ सीधी राहुल घोटे डॉ एस बी खरे प्रभारी सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय सीधी, एसडीएम मझौली सुरेश अग्रवाल एसडीएम कुसमी आर के सिन्हा, स्तुति गौतम SDO लोक निर्माण विभाग उप संभाग मझौली, जनपद पंचायत सीईओ मझौली, जनपद पंचायत सीईओ कुसमी एस एन द्विवेदी, अरविंद तिवारी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मझौली, कुं.बहादुर आजाद सिंह अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुसमी, चंद्रकांत सिंह प्रबंधक आजीविका मिशन मझौली, राम सिंह पटेल टीआई कुसमी, थाना प्रभारी मझौली दीपक बघेल, चौकी प्रभारी केदार परौहा, स्थानीय चौकी प्रभारी टिकरी नारायण श्रीवास्तव, इंद्रबली सिंह चौकी प्रभारी पोडी थाना कुसमी, महेश कुमार आर.ई.यस सब इंजीनियर कुसमी नगर अध्यक्ष मझौली शंकर लाल गुप्ता, नगर पार्षद मझौली हितेश गुप्ता, कृष्णपाल सिंह मोनू सरपंच गिजवार, रामकरण कुशवाहा उपसरपंच नारो, एवं सभी विकासखंड के अधिकारी एवं कर्मचारी गणों की उपस्थिति तथा समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव एवं अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV