मध्य प्रदेश

राजनीतिक रूप से जनता की आवाज को दबा रही है भाजपा: पवन पटेल

राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा पहुंची सिंगरौली, मप्र कांग्रेस महामंत्री ने कहा-महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त

वैढ़न,सिंगरौली। देश में अमीर और अमीर होता जा रहा है जबकि गरीब दिन ब दिन और गरीब होता जा रहा है। महंगाई बेरोजगारी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। पूंजीपतियों के हाथों कौड़ियों के दाम देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है। केन्द्र व राज्य में भाजपा की सरकार है लोगो के बीच नफरत फैलाकर समाज को बांटा जा रहा है। यदि कोई इसके विरोध में आवाज उठाता है तो उसकी आवाज को दबा दिया जाता है। उक्त बातें रविवार दोपहर राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा लेकर परसौना पहुंचे मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पवन कुमार पटेल ने कहीं।


पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये श्री पटेल ने कहा कि राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा बुधवार को भोपाल से शुरु होकर आज रविवार को सिगरौली में पहुंची है। ये यात्रा 6200 किमी की दूरी तय करेगी । इस यात्रा में 1464 किमी की पद यात्रा 122 दिन में पूरी की जाएगी । इसके माध्यम से 52 जिलों की 142 विधान सभा कवर की जाएंगी । उन्होने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का संदेश तथा मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की 15 महीने की सरकार के जन हितैषी कामों के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा लेकर जन जन तक पहुंच रहे हैं। उन्होने कहा कि संदेश यात्रा के दौरान हम गांवों, कस्बों और शहरों में लोगों से मिलकर उनके दु:ख दर्द को समझाते हुये चल रहे हैं ताकि उनकी समस्याओं का समाधान निकाल सकें।


वही आज राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा सिंगरौली जिले पहुंची जहां परसौना जिला कांग्रेस कमेटी शहर के जिला उपाध्यक्ष मनोज दुबे के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा के प्रभारी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पवन कुमार पटेल की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। बता दे कि ज़िला कांग्रेस कमेटी शहर महामंत्री मनोज दुबे के कार्यालय पर यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस कमेटी के महासचिव पवन कुमार पटेल द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन कर भाजपा सरकार की गलत नीतियों के बारे में जनता को अवगत कराया गया तथा मप्र की कमलनाथ सरकार की 15 महीने की उपलब्धियों के बारे में आम जन को बताया गया। इस यात्रा को बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था । जिसका उद्देश्य मिले कदम, जुड़े वतन, नफरत छोड़ो ,भारत जोड़ो का है। कांग्रेस महामंत्री मनोज दुबे ने बताया यह यात्रा आज सिगरौली पहुंची है और सिगरौली में ब्लाको में होती हुई है दूसरे जिले पहुंचेगी यह यात्रा 62 किलोमीटर की है जिसमें सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में 1400 किलोमीटर पदयात्रा चलेगी। कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी, राम शिरोमणि शाहवाल, जिला कांग्रेस कमेटी शहर उपाध्यक्ष मनोज दुबे,लखन लाल शाह, पंकज पाण्डेय, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद पांडे, श्रीमती सुषमा वर्मा, बच्चा पांडे एवं कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV